
BTSC Counslling Result 2024,राजस्थान बीएसटीसी प्री DELED परीक्षा के सीट आवंटन सूची जारी कर दी है इसके नोटिफिकेशन के अनुसार 4 अगस्त को College औए सीट आवंटन लिस्ट जारी की जाएगी.
राजस्थान के वर्तमान ओपन यूनिवर्सिटी कोटा, ने बीएसटीसी प्री DELED परीक्षा की सीट आवंटन सूची जारी कर दी है, बता दे की राजस्थान बीएसटीसी प्री DELED परीक्षा 2014 का परिणाम 17 जुलाई को जारी हो चुका है, काउंसलिंग 20 जुलाई से 30 जुलाई तक जारी हुई
बीएसटीसी प्री डीएलएड के तहत कॉलेज और सीट आवंटन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को इंतजार अब पूरा हो चुका है बर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी का परिणाम जारी हो चुका है, इसके पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कॉलेज और सीट आवंटन सूची 4 अगस्त को जारी होगी
ऐसे चेक करें राजस्थान प्री डीएलएड मेरिट लिस्ट:-
उसके ऑफिशल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते है,,वहां जाकर आप अपना परिणाम देख सकते हैं,
परिणाम के बाद:-
परिणाम आने के बाद अभ्यर्थी को13555 के शुल्क जमा किया जाएगा, उसके बाद अभ्यर्थियो को उसी कॉलेज की दी तारीख के अनुसार रिपोर्टिंग करनी होगी, इसके साथ ही अपने दस्तावेज दिखाकर कॉलेज में सत्यापित करने होंगे, इस प्रक्रिया को पूरा करने का आखिरी तारीख 12 अगस्त है.
उसके के बाद:-
5 अगस्त से लेकर 13 अगस्त के बीच कॉलेज द्वारा प्रमाणित करने के बाद अभ्यर्थी पर स्वयं के लोगों से प्रोविजनल प्रीवियसली प्राप्त की जा सकेगी। इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट स्टार्ट होगा। यदि आप कॉलेज बदलना चाहते हैं तो उसके लिए यह प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 14 अगस्त 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। 19 अगस्त को परिणाम जारी होगा। इसके बाद कॉलेज रिपोर्टिंग का समय 20 अगस्त से लेकर 22 अगस्त होगा।
कुछ इस प्रकार से भी देख है, सीट आवंटन मेरिट लिस्ट:-
ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर ही काउंसलिंग रिजल्ट या प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया लिंक खुलेगा, यहां यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।अब मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी। लिस्ट को ठीक से देखें और इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित करें।