आईआईटी और एम्स के एक्सपर्ट से फ्री में कराएंगे जेईई, नीट व एसएससी की तैयारी

विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुलभता के लिए केंद्र सरकार ने साथी पोर्टल जारी कर पहल शुरू की है। इसके माध्यम से IIT और AIIMS के एक्सपर्ट्स द्वारा JEE, NEET, SSC की तैयारी करने वाले युवाओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस बहुभाषी पोर्टल से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग,मेडिकल और सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारीके लिए छात्रो को अब लाखो रूपये खर्च करने की कोई जरुरत नहीं है,केंद्र सरकार ने छात्रों को घर बैठे JEE, NEET, SSC परीक्षा की तैयारी के लिए साथी पोर्टल बनवाया है, इसमें IIT,AIIMS से लेकर दूसरे क्षेत्रों के विशेषज्ञ फ्री में तैयारी में मदद करेंगे। सरकार का मकसद, छात्रों की निजी महंगी कोचिंग सेंटर पर निर्भरता कम करना है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत JEE,NEET,UG  जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा और SSC प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए IIT कानपुर से “साथी पोर्टल” तैयार करवाया है। इसका मकसद प्रत्येक छात्र के लिए आसान, उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संसाधन, समानता और समावेशन को बढ़ावा देना है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी छात्र यहां फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र को इंजीनियरिंग, मेडिकल और एसएससी में से मनपसंद विकल्प का चयन करना होगा।

सेल्फ असेसमेंट से तैयारी का हो सकेगा आकलन :  पहले विभिन्न IIT, AIIMS के विशेषज्ञों द्वारा रिकॉर्ड वीडियो लैक्चर से खुद तैयारी करेंगे। इसके बाद छात्रों को तैयारी के साथ सेल्फ असेसमेंट का मौका भी मिलेगा। इसमें AI (Artificial intelligence) आधारित मूल्यांकन में सीखने की प्रगति ट्रैक होगी। एनसीईआरट वीडियो समाधान, लाइव कक्षाएं, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तकों से सीखाया जाएगा।

आठ टीवी चैनल पर सभी भाषा में पढ़ाई :-

छात्रों को ऑनलाइन और टीवी चैनल के माध्यम से फ्री में पढ़ाई करने का। इस पोर्टल पर कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें Android और IOS के लिए साथी मोबाइल ऐप बनाया है। इसके अलावा सात डीटीएच चैनल पर भी लैक्चर उपलब्ध होंगे।

अंग्रेजी के अलावा हिंदी और भारतीय भाषाओं में भी लैक्चर ट्रांसलेट किए गए हैं, ताकि सभी जगह व ग्रामीण इलाकों के आम छात्रों को अपनी मातृभाषा में पढ़ने का मौका मिले। वहीं, चैटबॉट को भी इस वेब पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है। यहां प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम पर छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। विषय विशेषज्ञों के साथ लाइव और रिकॉर्डेड कक्षाएं और इंटरैक्टिव लाइव सत्र भी होंगे।

 सीनियर मेंटरशिप के लिए 45 दिन का क्रैश कोर्स :-

IIT और AIIMS के छात्रों इसमें मेंटरशिप प्रदान करेंगे, इसे लाइव सत्र में व्यक्तिगत मार्गदर्शन के साथ सलाह ले सकते हैं, इसमें प्रश्नों का हल करने और समझ को आसान करने पर प्रतिदिन काम होगा कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा एक  टेस्ट तैयार किया गया हैं,क्यूआर कोड स्कैनिंग आधारित इंटर्जेक्शन के लिए एक ऐप तैयार किया गया हैं,क्रैश कोर्स के माध्यम से 45 दिन का क्रैश कोर्स होगा,

बिना कोचिंग के NEET की पढ़ाई कैसे कर सकता हूं?

सिलेबस को समझें

नीट एग्जाम पैटर्न को जानें

गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री जुटाएं

समुचित स्टडी टाइम टेबल बनाएं

लगन के साथ तैयारी में जुट जाएं

नीट मॉक टेस्ट देकर प्रदर्शन आंकें

नीट मॉक टेस्ट के आधार पर सुधार करे,

Leave a Comment